दिशा पाटनी अपने स्टाइल से हमेशा ही अपने चाहनेवालों को दीवाना बना देती हैं लेकिन इस बार उनके स्टाइल से नजरें हटाना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन हो रहा. वो हीरे सी चमक रही हैं और उन्हें देख दिल मचल उठे हैं.
हमेशा अपने बिकिनी लुक से सभी के होश उड़ाने वालीं दिशा इस बार ऐसे लिबास में दिखीं कि देखने वाले मदहोश हुए जा रहे हैं. अदाओं से तो दिशा ने हमेशा ही अपना दीवाना हर किसी को बना रखा था लेकिन हुस्न की भी जादूगरी दिशा ने खूब दिखाई.
सुनहरे लिबास में मानो सोने सी चमक उठीं दिशा और चांदी से चमकते नगों में उनका हुस्न हीरे सा दमक उठा. उनसे नजरें हटाना मुश्किल हो गया. दिशा ने इन बेहद ही खूबसूरत तस्वीरो से अब हर किसा का दिल चुरा लिया है. सोशल मीडिया पर उनका ये अंदाज भी छा गया है.
दिशा की तारीफ करने से अब सोशल मीडिया यूजर्स बी खुद को रोक नहीं पा रहे हैं. एक ने तो इन फोटो पर कमेंट करते हुए कैमरामैन बनने की इच्छा ही जाहिर कर दी.
वहीं एक ने दिशा की पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा – ब्यूटीफुल. वहीं एक और यूजर्स ने पोस्ट किया और लिखा – अब क्या ही कहें कल एग्जाम है और मैं आपकी फोटो देख रहा हूं.
कुछ दिन पहले दिशा न बेड पर लेटकर ऐसी तस्वीर शेयर की थी जिसे देख वाकई दिलों में तूफान खड़े हो गए थे. टाइगर प्रिंट बिकिनी पहनकर दिशा बेड पर लेटीं और पैंट की जिप खोलकर कातिलाना पोज दिए. वैसे दिशा फिल्मों से ज्यादा अपने बोल्ड लुक के लिए ही जानी जाती हैं.
दिशा पाटनी के करियर पर नजर डालें तो वो काम तो कर रही हैं लेकिन फिर भी उनका करियर तेज रफ्तार से नहीं चल रहा. बावजूद इसके सोशल मीडिया दिशा के बिना अधूरा है. दिशा को इंस्टाग्राम पर 56 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं. जो उन्हें सोशल मीडिया स्टार बनाता है.